वार्ड 31,32 में स्वच्छता निरीक्षण किया

241

वार्ड 31,32 में स्वच्छता निरीक्षण किया

इटारसी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने आज शहर के व्यावसायिक क्षेत्र इटारसी के वार्ड 31,32 में स्वच्छता निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर ने उनसे मुलाकात की और नालियों पर पक्का अतिक्रमण होना क्षेत्र की जनता कचरा गाड़ी में कचरा ना डालना खाली प्लाट पर आम जनता का कचरा डालना समस्या के बारे में चर्चा की । वार्ड सुपर वाइजर को वार्डो मैं कौन कचरा रोड पर फेंकता है उनकी सूची बनाने एवं उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे सफाई व्यवस्था ठीक हो ।

नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की टीम ने इस दौरान स्वच्छता जागरुकता के अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की जानकारी दी और अपने घरों में बने शौचालय हमेशा साफ रखे समय समय पर सेप्टिक टैंक खाली करवाये, आसपास नलों में टोटिया लगाएं जिससे पानी बरबाद ना हो सहित स्वच्छता संबंधी अन्य गतिविधियों के प्रति जागरुक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here