मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने कोरोना योद्धा के रूप में किया श्री विश्नोई आरआई (रक्षित निरीक्षक) को सम्मानित

320

मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने कोरोना योद्धा के रूप में किया श्री विश्नोई आरआई (रक्षित निरीक्षक) को सम्मानित

खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में संघ के सदस्यों द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर कोरोना योद्धा के रूप में श्री पुरुषोत्तम विश्नोई आरआई (रक्षित निरीक्षक) को प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के वरिष्ठ राजेंद्र पाराशर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में उच्च अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारियों ने देश के नागरिकों की जो सेवा की है वह सचमुच में सराहनीय कार्य है। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये जिला पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर आज उनका सम्मान कर मध्यप्रदेश मीडिया संघ गौरवान्वित है। बीएस पटेल बीड़ी परिवार के सौजन्य से यह प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। श्री विश्नोई व्दारा सम्मान प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ का आभार व्यक्त करते हुए सराहनीय कार्य बताया। इस अवसर पर मप्र मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, राजेंद्र पाराशर, गोपाल गीते, नदीम रायल, निर्मल मंगवानी, नितिन झंवर, संजय रायकवार, संजय रायकवार, शेख आसिफ, फरीद मंसूरी सहित संघ के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here