इच्छुक प्रतिभागी 27 नवम्बर तक आवेदन करें

160

27 वां नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल चंडीगढ़ में 2 से 10 फरवरी तक होगा

एडवेंचर में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 27 नवम्बर तक आवेदन करें

होशंगाबाद/24, नवम्बर ,2020/ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी होशंगाबाद ने बताया है कि नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा 27 वां नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल 2 फरवरी से 10 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। एडवेंचर में देश भर से कुल 350 पुरूष एवं महिला वर्ग में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक / युवतियां सहभागिता करेंगे, जिसमें प्रत्येक राज्य से 10 पुरूष एवं 10 महिला खिलाडि़यो के साथ प्रत्येक टीम में एक सुपरवाईजर तथा प्रदेश में संचालित एडवेंचर क्लब से भी एक टीम जिमसें 7 पुरूष एवं 7 महिला तथा 1 पुरूष व 1 महिला सुपरवाईजर को भेजा जाना है। नेशनल एडवेंचर में सहभागिता हेतु प्रत्येक खिलाड़ी को अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है इस हेतु प्रत्येक खिलाड़ी को 5 हजार रूपए एवं 18 प्रतिशत जीएसटी 31 दिसम्बर तक जमा करना होगा, इस हेतु प्रत्येक जिले में 2 पुरूष व 2 महिला का चयन किया जावेगा। ऐसे युवा/युवति जो नेशनल एडवेंचर क्लब इंडिया द्वारा जारी दिशो निर्देशो के अनुरूप अर्हताएं रखते है वे शीघ्र अपना पंजीयन कराएं। नेशनल एडवेंचर द्वारा मात्र चयनित खिलाड़ी के आवास, भोजन एवं कैम्प सुविधा उपलब्ध कराएगा तथा भोपाल से चंडीगढ़ एवं चंडीगढ़ से भोपाल का यात्रा व्यय विभाग द्वारा वहन किया जावेगा।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने कहा है कि जो प्रतिभागी एडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेना चाहते है वे 27 नवम्बर तक आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय होशंगाबाद के खेल विभाग से कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here