

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
मैदान में कचरा देख सफाई दरोगा को लगायी फटकार
इटारसी। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी हर रोज शहर के वार्डों में निरीक्षण पर हैं। सोमवार को उन्होंने रैदास नगर, बंगाली कालोनी, प्रियदर्शिनी नगर में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह गंदगी दिखने पर सफाई दरोगा को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश भी दिये। इस दौरान स्वच्छता विभाग के कमलकांत भी सीएमओ के साथ रहे। उन्होंने सीएमओ के साथ रहकर सारी बातें नोट कीं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने सोमवार को सुबह न्यास कालोनी में प्रकाश उद्यान क्षेत्र में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया और कुछ जगह गंदगी मिलने पर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने बंगाली कालोनी क्षेत्र में रोड पर ईंट व अन्य निर्माण सामग्री देखकर वहां के रहवासियों से उनको तुरंत हटाने के निर्देश दिये और सफाई रखने की हिदायत दी।
लोग नहीं मानते तो जुर्माना लगाएं
रैदास नगर में सीएमओ श्रीमती पटले ने हनुमान मंदिर के पास मैदान में बड़ी मात्रा में कचरा देखा तो सफाई दरोगा को फटकार लगायी। उन्होंने सफाई दरोगा की इस दलील को नकार दिया कि दो दिन पूर्व ही कचरा हटा है, लोग नहीं मानते और मैदान में कचरा डाल देते हैं। सीएमओ ने कहा कि नया कचरा और पुराना कचरा देखने से ही समझ आता है। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा कचरा डालने की बात पर कहा कि आप उन पर जुर्माना लगाएं। सौ रुपए रोज के मान से जुर्माना लगेगा तो कोई यहां-वहां कचरा न डालकर केवल कचरा वाहन में ही डालेगा।
कच्चे शौचालय वालों को नोटिस दें
वार्ड में हनुमान मंदिर के साइड की गली में रहने वाली कुछ महिलाओं ने सीएमओ को गली दिखाने के लिए बुलाया और नालियों में बह रही गंदगी बताकर कहा कि कुछ लोगों के शौचालय कच्चे हैं, उनका मल नालियों में बहता है जो कई बार नालियों की सफाई नहीं होने से गली में भी आ जाता है। सीएमओ ने सफाई दरोगा को कहा कि जिनके यहां कच्चे शौचालय हैं, उनको नोटिस दीजिए और उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए। उन्होंने कहा कि नियम पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना करके हमें रसीद लाकर बताएं, तभी हम मानेंगे कि आप लोग काम कर रहे हैं।
नलों में नहीं मिली टोंटियां
सीएमओ जब मुख्य मार्ग पर पहुंचीं तो यहां घरों के बाहर लगे नलों में टोंटियां नहीं थीं और बड़ी मात्रा में सड़क पर पानी बह रहा था। एक स्थान पर लीकेज भी था। सीएमओ ने तत्काल लीकेज सुधार के निर्देश दिये। निर्देश पर तत्काल अमल हुआ और जल विभाग के कर्मचारियों ने आकर लीकेज में सुधार का काम भी प्रारंभ कर दिया। सीएमओ श्रीमती पटले ने उन सभी लोगों से नलों में टोंटियां लगाने को कहा, जिनके यहां बाहर नल हैं। सीएमओ श्रीमती पटले ने कहा कि अगली बार के निरीक्षण में टोंटियां नहीं मिलीं तो नल कनेक्शन विच्छेद करा दिया जाएगा।
नाली निर्माण का आश्वासन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने हनुमान मंदिर के पास फैल रहे पानी और गंदगी देखी तो उन्होंने यहां रोड के दोनों ओर नालियों की जरूरत महसूस की। इस दौरान मुख्य मार्ग किनारे नालियों की मांग होने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव बनाकर एस्टीमेट बनवाया जाएगा। इस मार्ग पर हर रोज पिछले कई वर्षों से नलों का पानी सड़क पर बहता रहता है और सुबह 7 से लेकर दोपहर 11 बजे तक गंदगी रहती है। स्वयं सीएमओ ने इस स्थिति को देखा और यहां नाली निर्माण के लिए निवासियों को आश्वस्त किया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
