पुस्तक “रिया/प्रियांजलि प्राणों से प्यारी” का विमोचन

294

पुस्तक “रिया/प्रियांजलि प्राणों से प्यारी” का विमोचन

– निक्की शर्मा “रश्मि” ,मुम्बई

दिल्ली:-साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित साहित्य संगम संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई का उद्धाटन समारोह रविवार बहुत ही भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि भरत नायक बाबू , विशिष्ट अतिथि मंजू सरावगी , कार्यक्रम अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिवेदी के शुभाशीष तले सुसम्पन्न हुआ। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र , सह अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़ , महागुरुदेव डॉ राकेश सक्सेना व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मिथलेश सिंह मिलिंद तथा नई सोच समिति साहित्य क्रांति ने इस कार्यक्रम के आयोजन का कार्यभार सुव्यवस्थित रूप से कीया।कार्यक्रम में भव्य काव्योत्सव का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से शुरू हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत ही साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के सह अध्यक्ष कुमार रोहित रोज़ की बेटी पर आधारित पुस्तक “रिया/प्रियांजलि प्राणों से प्यारी” का विमोचन हुआ। सभी साहित्यकारों को “काव्य रत्न सम्मान” द्वारा सम्मानित किया गया और साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान करने वाली नई सोच समिति /साहित्य क्रांति के सदस्यों को “काव्य सारथी” से सम्मानित किया गया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी ने नव गठित छत्तीसगढ़ इकाई के सुंदर भविष्य की मंगल कामना की और सभी साहित्यानुरागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं संग संस्थान के इस नव कीर्तिमान पर अपने शुभ मनोभावों को भी व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here