पांच हजार तक का जुर्माना : अधिकारियों की टीम ने दिखाई सख्ती

318

पांच हजार तक का जुर्माना : अधिकारियों की टीम ने दिखाई सख्ती

इटारसी ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ,नायव तहसीलदार श्री विनय ठाकुर , पूनम साहू स्वास्थ्य निरीक्षक आर के तिवारी, यातायात प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा तथा पुलिस राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने आज बाजार क्षेत्र में मॉस्क पहनो अभियान तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान में सक्रियता दिखाते हुए कठोर कारवाई की । इससे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इन अधिकारियों की टीम ने आज वाहनों पर बिना मास्क पहने हुए लोगों पर 50 से 500 तक का जुर्माना किया तथा दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए पांच हजार ,दो हजार , एक हजार तथा पांच सौ तक का अधिकतम जुर्माना किया।
अनेक जगह व्यापारियों ने विरोध प्रकट करते हुए बहस भी की किंतु अधिकारियों ने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी आप अपनी हद में क्यों नहीं रह रहे हैं । शहर की व्यवस्था को ना बिगाड़ें और यातायात व्यवस्था के साथ ही संक्रामक बीमारी कोरोनावायरस से बचाव के प्रयास में अधिकारियों को सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here