

भोपाल रेल मण्डल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने में अग्रणी
121 प्रकरणों में से 112 में कार्यवाही पूरी, शेष भी जल्दी निपटायेंगे
भोपाल।
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल रेल प्रशासन द्वारा मृतक एवं किसी विशेष कारण से चिकित्सकीय रुप से अयोग्य रेल कर्मियों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूर्व समय में अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों के निपटान में विलंब होने से आश्रित परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर द्वारा गत वर्ष सख्त निर्देश दिया गया कि अनुकम्पा नियुक्ति से सम्बंधित मामलों का अतिशीघ्र निपटारा किया जाय। जिसके अनुपालन में मण्डल कार्मिक विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति सम्बन्धी मामलों के निपटान में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
COVID-19 के कठिन समय में भी कार्मिक विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति से सम्बंधित सारे काम जारी रखे गये। काम पर रहते हुये जिन कर्मचारियों की दुःखद मृत्यु हो गई थी, उनके आश्रितों को तुरंत अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही की गई।
मृतक एवं चिकित्सकीय रुप से अयोग्य रेल कर्मियों के आश्रितों को त्वरित सहायता देने के लिए अनुकम्पा नियुक्ति सम्बन्धी मामलों की मॉनीटरिंग मण्डल रेल प्रबन्धक स्तर पर की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप भोपाल मण्डल पर दिनांक 01 जनवरी 2019 से 01 नवम्बर 2020 तक अनुकम्पा नियुक्ति के कुल 121 प्रकरणों में से दिनांक 31अक्टूबर 2020 तक 103 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर दी गई है एवं 09 कर्मचारियों के आश्रितों को बुलावा पत्र जारी कर दिया गया है। इस प्रकार कुल 112 आश्रितों के प्रकरणों में कार्यवाही कर ली गई है।नियुक्ति देते समय यह विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि आश्रित यदि महिला है तो उन्हें उनकी ज़रूरत के अनुसार उपयुक्त स्टेशन पर ही पदस्थ किया जाये।
शेष 09 आश्रितों में से 04 आवेदकों को आगामी 10 दिसंबर की स्क्रीनिंग में बुलाया गया है एवं शेष मामले प्रक्रियाधीन है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम अपने रेल कर्मियों के कल्याण और हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहते हैं। किसी अप्रिय घटना होने पर उनके आश्रितों को कोई परेशानी न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।अनुकंपा नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ काम करने के सख़्त निर्देश हैं और इस क्षेत्र में भोपाल मंडल की टीम का कार्य बहुत उत्कृष्ट है।
जन सम्पर्क अनुभाग

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
