शिकायती आवेदन के खिलाफ लामबंद हुए शहर के पत्रकार : टीआई रामस्नेह चौहान को दिया ज्ञापन

260

शिकायती आवेदन के खिलाफ लामबंद हुए शहर के पत्रकार : टीआई रामस्नेह चौहान को दिया ज्ञापन

इटारसी//वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे के खिलाफ ग्रांड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी कॉलोनाइजर एवं एलकेजी ज्वेलर्स संचालक निपुण गोठी द्वारा दिये गए झूठे शिकायती आवेदन के खिलाफ लामबंद हुए शहर के पत्रकार साथी।
जिला पत्रकार संघ के बैनर तले शहर के समस्त पत्रकारगण सिटी थाना में ज्ञापन देने पहुचें ।
टीआई रामस्नेह चौहान ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ संरक्षक देवेंद्र सोनी, सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित नागे, अनिल मिहानी सहित मनीष ठाकुर, मुकेश गांधी, इंद्रपाल सिंह, कृष्णा राजपूत, अरविंद शर्मा, मंगेश यादव, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र शर्मा, बैजू श्रीवास्तव, राजकुमार बाबरिया, विनीत चौकसे, बलराम मिश्रा, शैलेन्द्र पाली, दिलीप शर्मा, संजय शर्मा, गिरीश पटेल, अजय दुबे, खेमराज परिहार, संजय यादव, ओमप्रकाश पटेल, देवेंद्र तिलोटिया, राहुल अग्रवाल एवं भूपेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here