

भारी वाहनों से दूसरी लाइन से तेहरवीं लाइन तक के मकान खतरे में
इटारसी/खाद बोरियो से लदे ट्रक,अन्य कमर्शियल वाहनों के घंटो ख़ड़े रहने की बजह से दूसरी लाइन से तेहरवीं लाइन तक के मकान खतरे की कगार पर आ चुके है ।
सोनासावरी से न्यास कालोनी होते हुए दूसरी लाइन तक कि सँकरी रोड पर ट्रैफिक दबाव सर्वाधिक है ।
नगरपालिका द्वारा निर्मित सड़क से लगे बड़े नाले के खुले रहने की बजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है । आधी सड़क पर खड़े वाहन,दूसरे तेजगति से आते वाहनों को सीधे नाले में गिरने का निमंत्रण देते साफ दिखाई देते है ।
प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे खतरनाक नालों पर लेंटर सीमेंटीकरण कराना चाहिये क्योंकि भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध का पालन कहीं नही हो रहा है। इन
भारीभरकम ट्रक वालो की जरा सी चूक से मकान नीचे,परिवार ऊपर वाली बात कभी भी हो सकती है ।
प्रेषक : राजेश सोनी ,इटारसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
