

अजमीढ़ देव जी की जयंती पर सम्मान अर्पण,पर्यावरण संगोष्ठी तथा वृक्षा रोपण किया जाएगा
होशंगाबाद स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के संयोजक श्री शिवानंद सोनी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर और महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती का आयोजन स्थानीय प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल में कल दोपहर 1:30 बजे से मनाया जाए जाएगा।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के बंधु सादर आमंत्रित हैं ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जी सी सोनी तथा विशेष अतिथि देवेंद्र सोनी मोहन सोनी रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आर आर सोनी करेंगे ।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के संयोजक शिवानन्द सोनी ने सभी सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया है कि वे उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में सम्मान अर्पण,पर्यावरण संगोष्ठी तथा वृक्षा रोपण किया जाएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
