

नालियों की सफाई के साथ ही मस्जिदों का सेनेटाइजेशन किया
इटारसी । नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में यह निश्चित किया गया कि प्रतिदिन नालियों की विशेष सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा विभिन क्षेत्रों का सेनेटाइजेशन भी किया जाएगा।
इसी के तहत आज मुस्लिम त्योहारों को देखते हुए शहर की सभी मस्जिद की साफ सफाई की गई एवं समस्त मस्जिदों को सेनीटाइज भी किया गया ।
इसके अलावा पुरानी इटारसी क्षेत्र में जन जागरूकता का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है ।
आज दीवान कॉलोनी क्षेत्र में जन जागरूकता के माध्यम से सूखा कचरा अलग गीला कचरा अलग देने की समझाइश दी गई ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमैंश्वरी पटले ने जनता से अपील की है कि आपके वार्ड में नियमित सफाई करवाई जजा रही है । अपने घर का कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही दें खुले में किसी खाली प्लाट पर सड़क या नालियों में ना डालें उपयोग किए गए सेनेटरी पैड डायपर आदि कागज में लपेट कर काले बॉक्स में ही डालें ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
