

कोरोना- आज 17 पॉजिटिव मिले बैतूल में,हो रही है संक्रमण में कमी
_News update October 28, 2020_
बैतूल जिले में आज 17 करोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिले में कई दिनों से कभी कम और कभी अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला निरंतर जारी है । इसी श्रंखला में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है
बैतूल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय आई डी पी एस पी (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना)से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 28 अक्टूबर को 17 कोरोना पॉजिटिव जानकारी इस प्रकार दी है:-
मांडवी आठनेर निवासी 42 वर्षीय पुरुष, भैंसदेही निवासी 51 वर्षीय पुरुष, केसिया टंडा चिचोली निवासी 28 वर्षीय युवक प्रमंडल मुलताई निवासी 58 वर्षीय पुरुष, गोधना चिचोली निवासी 21 वर्षीय युवती, भवानी वार्ड आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, सुभाष वार्ड निवासी 45 वर्षीय महिला, 53 वर्षीय पुरुष एवं 23 वर्ष की युवती, गणेश कॉलोनी बैतूल निवासी 62 वर्षीय पुरुष, रोंडा बैतूल निवासी 24 वर्षी युवक, पटादा कुरषना बैतूल निवासी 45 वर्षीय महिला, आदर्श पिपरिया चिचोली निवासी 28 वर्षीय युवती, साईं कॉलोनी आमला निवासी 32 वर्षीय युवक पुरुष, सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 70 वर्षीय पुरुष, गढाचिचोली निवासी महिला एवं रानीपुर घोड़ाडोंगरी निवासी 60 वर्षीय महिला।
बैतूल से कमल सोनी सतर्क की रिपोर्ट

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
