

काकू भाई के जन्मदिन पर कांग्रेस जनो ने बांटे मॉस्क
इटारसी। पूर्व मंत्री श्री विजय दुबे काकू भाई के जन्मदिन के अवसर पर व विजयदशमी के पावन पर्व पर इटारसी के सभी कांग्रेस जनो ने नागरिकों से मास्क पहनने की अपील करते हुए जय स्तंभ चौक पर मास्क का वितरण किया।
इस अवसर पर अवध पाण्डेय, उत्सव दुबे ने बताया की इस आयोजन में जिला कॉंग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश बामने, बरिष्ट कांग्रेसी अर्जुन सिंह ठाकुर , पंकज राठौर , धर्मदास मिहानी, कैलाश नवलानी, सुरेश मालवीय , धर्मेंद्र मालवीय, संजय मिहानी, अजय सिंह राजपूत , नारायण सिंह ठाकुर, मुकेश पिंकी शर्मा, पंकज पटेल, सिद्धिक कुरैशी, शेख शबनम ,दयाल भाई ,जित्तू उपरित, दीपक धर, संजय ठाकुर, कांग्रेस it सेल जिला महासचिव राहुल दुबे,संजय वर्मा जी,विजय अग्रवाल, अनूप गांचले ,साहिल अली,शेख इमरान ,वैभव शर्मा, सुरेन्द्र वर्मा,कन्हैयालाल जाधव तथा इटारसी शहर के समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
