

प्रभु श्री राम ने बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया
इटारसी ।
स्थानीय गांधी मैदान में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आज सीमित दर्शकों की उपस्थिति में नगर पालिका प्रशासन के तत्वावधान में रावण दहन के साथ ही दशहरा महोत्सव का समापन किया गया ।
परंपरा अनुसार प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी ने जगत जननी मां दुर्गा और माता काली से शक्ति प्राप्त कर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया।
इस वर्ष रामलीला का आयोजन न होने से स्थानीय कलाकारों ने श्री राम दरबार में पात्रों की भूमिका अदा की। प्रभु श्री राम के रूप में कुलदीप रघुवंशी एवं मां सीता के रूप में श्रीमती आरजू रघुवंशी थी । वही भरत की भूमिका में उदित दुबे एवं लक्ष्मण की भूमिका में बॉबी ठाकुर और शत्रुघ्न की भूमिका में घनश्याम तिवारी थे। हनुमान की भूमिका पत्रकार एवं समाजसेवी मनीष ठाकुर ने निभाई।
मुनि वशिष्ठ की भूमिका अमन द्विवेदी ने निभाई । प्रभु श्री राम ने रावण वध करने के पहले गुरुद्वारे की मां काली एवं दुर्गा चौक की मां दुर्गा की प्रतिमा से शक्ति प्राप्त की ।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, प्रशासक श्री मदन सिंह रघुवंशी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले तथा अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता जगदीश मालवीय ,गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सम्बोधित किया तथा संचालन प्रमोद पगारे ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
