

नगर पालिका प्रशासक की बड़ी कार्यवाही : 16 दुकाने सील
इटारसी ।
प्रशासक एवं नगर दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ,नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में आज नगरपालिका का राजस्व स्वच्छता तथा पुलिस विभाग का अमला सब्जी मंडी में आया और सीधे जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कर दी तथा नगर पालिका द्वारा बनाई गई सब्जी मंडी में अब तक दोपहर 12:30 बजे तक 16 दुकानें चपरा से सील करा दी गई हैं । कार्यवाही जारी है।
इन्हें नोटिस चस्पा करके नगरपालिका में दस्तावेज दिखाने को कहा गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति हेमेश्वरी पटले ने बताया है कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी यह व्यापारी नगरपालिका के समक्ष कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं ।
आज प्रशासक नगरपालिका के आदेशानुसार एवं उपस्थिति में दुकाने सील कर दी गई है। नायव तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर तथा पूनम साहू , यातायात प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा भी मौजूद थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
