श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में एकल एवं युगल नृत्य का द्वितीय दिवस

216

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में एकल एवं युगल नृत्य का द्वितीय दिवस

इटारसी 21 अक्टूबर। कोरोना महामारी के कारण श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति लकड़गंज के के द्वारा अत्यधिक सुरक्षा के साथ बच्चों के एकल एवं युगल नृत्य कराए जा रहे हैं। जिसमें सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग के नृत्य हो रहे हैं । बुधवार को भी 35 छात्र-छात्राओं ने और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ सदस्य एनआर अग्रवाल सुनील दुबे शिक्षक, प्रवीण अग्रवाल, घनश्याम तिवारी, मनीष पटेल ,मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे, विजय मालवीय ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पटेल के द्वारा किया गया। नृत्य में भाग लेने वालों की सर्वाधिक संख्या भाट मोहल्ले की है। इस मोहल्ले के बच्चों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही है। सुविधाओं के अभाव के बावजूद इस मोहल्ले के बालक बालिका बहुत अच्छे स्तर के नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं। इनके अलावा इटारसी शहर से भी बालक बालिका आ रहे हैं । श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के द्वारा सभी नागरिकों को सेनेटर्राईज किया जाता है। सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है एवं प्रतियोगिता द्वितीय दिवस में भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here