मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने अतिक्रमण हटवाया,जप्ती की और सेल्फी प्वाइंट के लिए स्थान चिन्हित किए

201

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने अतिक्रमण हटवाया,जप्ती की और सेल्फी प्वाइंट के लिए स्थान चिन्हित किए

इटारसी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने आज भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रखी ।
आज उन्होंने राजस्व एवं सफाई अमले के साथ फलबाजार एवं भारत रोड तथा तालाब के आसपास अतिक्रमण हटवा कर दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की तथा आज भी जप्ती बनाई गई । इसके अलावा कुछ स्थानों को चिन्हित कर वहां पर साफ सफाई के निर्देश दिए ताकि रिक्त स्थान पर सेल्फी प्वाइंट किया बनाया जा सके।
इस टीम में स्वच्छता निरीक्षक आर के तिवारी,कमल बढ़ गोती, जगदीश पटैल तथा राजस्व निरीक्षक श्री विकास वाघमारे के साथ नगरपालिका का अन्य अमला भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here