

माँ अम्बे की सच्ची श्रद्धा
जय माँ अम्बे नव दुर्गे भवानी
कर दो कृपा अब हे महारानी
कष्ट हरो माँ महिषासुरमर्दिनी
मुक्त करो विषाणु से जग जननी….
नौ दिन के नव रूप तुम्हारे
दरस करे नैना, हैं बाँह पसारे
चिंता, दुख और क्लेश मिटा दे
कर माँ महिमा, पार लगा दे..
हाथ खडग और तलवार उठाओ
सौम्य रूप ना अभी दिखलाओ
दलन करो दुष्टों का तुम तो
नारी का सम्मान बचाओ
करूँ नमन मैं नौ रूपों का
हाथों को जोड़े और शीश नवा
माँ तुमपे है सच्ची श्रद्धा
दूर करो यह व्याधि व विपदा…..
भारती यादव ‘ मेधा ‘
रायपुर, छत्तीसगढ़
स्वरचित मौलिक

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
