

नवरात्रि
विधा – हाइकु
ये नवरात्रि
शुभ उत्सव पर्व
नवस्वरूप
प्रथम दिन
शैलपुत्री स्वरूप
अति सुंदर
द्वितीय रूप
माता ब्रह्मचारिणी
तपश्चारिणी
तृतीय दिन
चन्द्रघण्टा स्वरूप
ये अर्धचंद्र
चतुर्थ रूप
कुष्मांडा माँ दुर्गा का
ब्रह्मांड रचा
पंचम दिन
स्कंदमाता स्वरूप
स्कंद की माता
षष्टम दिन
माता कात्यायनी का
मुद्रा दर्शन
सप्तम रूप
ये मातृ कालरात्रि
है काला वर्ण
अष्टम दिन
महागौरी स्वरूप
श्वेत धारिणी
नवम रूप
ये माँ सिद्धिदात्री
सिद्धि की दाती
मनोकामना
सभी भक्तों की पूरी
देना आशीष।
स्वरचित रचना:- भावना गौड़
ग्रेटर नोएडा(उत्तर प्रदेश)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
