सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा बाजार क्षेत्र में मास्क वितरण किया गया

264

सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा बाजार क्षेत्र में मास्क वितरण किया गया

इटारसी 17 अक्टूबर । शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक संगठन निरंतर मास्क वितरण का कार्य कर रहे हैं। एवं दुकानदारों को भी मास्क दे रहे हैं ।शनिवार को सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा मास्क वितरण किया गया एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों को सजग करने के लिए जरूरी हिदायतें दी गई । सर्व धर्म सेवा समिति की ओर से कुलदीप डागर ने बताया कि हमारी समिति में सभी युवा है एवं सब की यही इच्छा है कि इटारसी से कोरोना महामारी समाप्त होना चाहिए । उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों ने जो बिना मास्क पहले व्यापार कर रहे थे उनकी बात नहीं सुनी । वही कुछ नागरिक भी गेर जबाबदार दिखे।डागर का कहना है कि दुकानदारों को बिना मास्क पहने ग्राहक को सामग्री नहीं देना चाहिए।वही ग्राहक को भी मास्क पहनकर ही बाजार में खरीददारी करना चाहिए। सर्व धर्म सेवा समिति का यह कार्य निरंतर बाजार क्षेत्र में जारी रहेगा और खासकर जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क वितरित किए जाएंगे। सर्व धर्म सेवा समिति के अनिकेत मालवीय, कुलदीप डागर, राशिद खान ,मयंक सिंह राठौर ,अंकित बोरासी, विजय लहासे , राहुल मेहरा, सौरभ भाट, साहिल सेन, रितिक तिवारी एवं सक्षम बाजपेई ने मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here