काव्य भाषा : जय माता दी – कुन्ना चौधरी जयपुर

189

Email


जय माता दी

चलो ये नौ दिन कुछ
कमाल कर जाये।
सरस्वती का करके स्वागत
कन्या को पढ़ाएं।
भ्रूण हत्या से करके तौबा ,
दुर्गा की शक्ति को बचाए ।
लक्ष्मी हो घर घर पूजित,
नारी को स्वतंत्र बनाए ।
भोग वस्तु नहीं है औरत ,
आत्मविश्वास उसका जगायें ।
कोई दहेज के लिए न हो सती ,
पार्वती सा तप सीख आयें ।
काली से ले बल का वरदान ,
दुष्टों का विनाश कर आयें ।
चलो ये नौ दिन कुछ
कमाल कर जाये…..।।

कुन्ना चौधरी
जयपुर

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here