18 अक्टूबर को होगा न्यास कॉलोनी में सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारम्भ

188

इंडोर गेम के लिए बने आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिले के पहले सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारंभ नवरात्रि के अवसर पर 18 अक्टूबर रविवार को सायंकाल 4,30 बजे होगा।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में नगर के खेल संगठनों ने पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी।

इटारसी 13 अक्टूबर।
न्यास कॉलोनी में इंडोर गेम के लिए अत्याधुनिक सुविधा से युक्त सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारम्भ आगामी नवरात्रि के अवसर पर 18 अक्टूबर रविवार को सायंकाल 4,30 बजे किया जाएगा। और शुभारम्भ ही खिलाड़ियों के जोहर दिखाने से शुरू होगा। इंडोर गेम में बैडमिंटन के दो कोड, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज के खेल शामिल होंगे एवं वालीबॉल , बास्केटबॉल के मैदान खुले मुक्ताकाश में बनाए गए हैं।
विधायक एवं श्री द्वारकाधीश राम जानकी मन्दिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति के शुरुआत के दिनों से उनकी इच्छा थी कि शहर को इनडोर और आउटडोर खेल के लिए अच्छी सुविधाएं मिले ।मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवम युवा कल्याण विभाग ने उनके प्रयासों से श्रीमती विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल का प्रारंभ गोकुल नगर खेड़ा में कराया। इंडोर स्टेडियम नहीं होने के कारण कई प्रकार के खेलों को खेलने वाले खिलाड़ी अन्य स्थानों पर प्रैक्टिस करने जाते थे परंतु सुविधा के अभाव में परेशानी होती थी। डॉ सीतासरन शर्मा ने सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के उद्देश्य को स्पष्ट किया और कहा कि स्कूली बच्चों के साथ – साथ जो युवा और बड़े खिलाड़ी हैं उनको भी यह स्थान उपलब्ध होगा। परंतु उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं के लिए अलग समय रखा जाएगा।

डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है इटारसी नगर के विभिन्न खेलों से जुड़े हुए प्रमुख व्यक्ति बैठक में उपस्थित हुए हैं उन्होंने अनुरोध भी किया कि सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स संचालन के लिए जो समिति बनेगी उसमें प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों एवं शहर के प्रमुख नागरिकों को शामिल किया जाएगा , साथ ही श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति , श्री द्वारिकाधीश एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कमेटी, के 2 सदस्य पदेन सदस्य के रूप में शामिल होंगे । सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स समिति के प्रभारी श्री जगदीश मालवीय ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इटारसी की महत्वपूर्ण आवश्यकता इंडोर गेम को लेकर जो थी वह समस्या अब समाप्त हो जाएगी ।बैठक को पीयूष शर्मा, प्रमोद पगारे सहित खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया ।
बैठक में सर्वसम्मति से विधायक एवं मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के द्वारा किये गए महत्वपूर्ण सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया गया। बैठक में अखिल भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष एवम मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा,जिला व्हाली वाल सचिव आशुतोष सरन तिवारी ,शैलेश अग्रवाल , राजेंद्र सिंह सलूजा, शिरीष कोठारी, विपिन चांडक, राकेश जाधव , भरत वर्मा,राहुल चोरे, संजीव अग्रवाल ,अश्वनी मालवीय, कुमारी निधि तिवारी , प्रवीण कुमार गुप्ता , सुनील जैन , किरण तिवारी ,नवीन कुमार गुप्ता ,तरुण पोपली मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, थॉमस मैथ्यू (शिब्बू सर)अशोक साहू,नीलेश भट्ट,आर के पांडे, पंकज कोरी उपस्थित थे। आभार राहुल चोरे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here