इटारसी में मृत्यु दर बढ़ी : दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण

1104

इटारसी में मृत्यु दर बढ़ी शांति धाम शमशान घाट में खुले आसमान के नीचे दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण करना पड़ा

इटारसी 11 अक्टूबर । शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने बताया कि 22 मार्च के बाद से मौतों का सिलसिला निरंतर जारी है परंतु सितंबर माह में अति हो गई। एक माह में 77 अंतिम संस्कार शांति धाम में हुए ।
2 दिन पूर्व पूरे दिन भर में 11 अंतिम यात्रा शांति धाम में पहुंची । जगह केवल नौ के लिए थी। खुले आकाश के नीचे दो शवों का अंतिम संस्कार कराया गया ।
परिस्थितियों को देखते हुए समिति ने दो अतिरिक्त प्लेटफार्म शवदाह के लिए खुले आकाश के नीचे बनाए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 80 से 90% के बीच में 60 साल से 90 साल तक के व्यक्तियों का अंतिम संस्कार हो रहा है । इटारसी शहर वासियों को इस पर चिंता करना चाहिए ।
अक्टूबर के महीने में भी 11 अक्टूबर तक 26 शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है इसके अलावा मुक्तिधाम एवं नर्मदा जी होशंगाबाद जाने वालों की संख्या अलग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here