

“नवीन मुक्तक”
दिलों में प्रेम भरकर ही,
मनुज,इंसान बनता है।
बैर दिल में रखे भाई,
तो पाकिस्तान बनता है।
वतनवालो, धर्म और जाति,में
अब फर्क न समझो।
कोई दिलीप बन जाता,
कोई रहमान बनता है।
–अनिल साहू प्रतापपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
