आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

172

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

इटारसी। वार्ड 11 केंद्र 69 न्यास कॉलोनी, वार्ड 12 केंद्र 26 न्यास कॉलोनी इटारसी में (यूनिसेफ C SAM एडवाइजर) कु.संज्ञा राय बर्मन मेडम के द्वारा 10/10/2020 को विजिट किया गया जिसमें बच्चों की स्क्रीनिंग संबंधी जानकारी वजन,लंबाई,ऊंचाई अनुसार ग्रेडिंग करवाई गई कुछ बच्चों के वजन एवं लंबाई ऊंचाई भी कार्यकर्ता द्वारा अपने समक्ष करवाकर ग्रेडिंग भी करवाई गई उपस्थित बच्चों की माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य पोषण संबंधी समझाइश दी प्रतिमाह आंगनवाड़ी में वजन लंबाई ऊंचाई करवाने एवं कुपोषित बच्चों को एनआरसी भर्ती करने हेतु संज्ञा मैडम द्वारा माताओं को समझाया एवं आवश्यक दिशा निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत किशोरी बालिकाओं द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसकी सराहना मैडम द्वारा की गई एवं बालिकाओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए एवं अन्य सभी बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए (आईसीडीएस सेक्टर सुपरवाइजर) श्रीमती दीप्ति शुक्ला पाराशर (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) अर्चना साहू, रेखा मालवीय पूजा गौर ज्योति मढैया,(आशा कार्यकर्ता)विनम्र लोवंशी,निकिता मालवीय(साहियका) आशा पारोचे,तमीजा बेगम,उषा,अंजू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here