पुनः पंजीयन एवं सत्यापन के लिऐ एक और अवसर

221

सत्र 2020-21 के लिए स्नातक एवं स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश से वंचित विद्याथियों के लिये सी.एल.सी. तृतीय चरण के अंतर्गत पुनः पंजीयन एवं सत्यापन के लिऐ एक और अवसर

इटारसी। प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2020-21 के लिए स्नातक एवं स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित रहे विद्याथियों को ऑनलाइन प्रवेश हेतु सी.एल.सी. तृतीय चरण में स्नातक स्तर पर दिनांक 09.10.2020 से 26.10.2020 तक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर दिनांक 14.10.2020 से 29.10.2020 तक विद्यार्थी के हित को देखते हुए एक ओर अवसर प्रदान किया है।
प्रथम चरण में आवंटन प्राप्त किन्तु प्रवेश नही लेने वाले आवेदक पुनः महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प (चॉइस फिलिंग) कर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे।
प्रथम चरण में विकल्प देने वाले आवेदक जिन्हें प्रवेश नही मिला है अथवा प्रवेश सूची में नाम आने के बाद प्रवेश शुल्क जमा नही किया है वे भी पुनः महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प (चॉइस फिलिंग) कर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे।
पंजीकृत एवं ऑनलाइन सत्यापित किन्तु प्रवेश से वंचित समस्त आवेदक महाविद्यालय/पाठ्यक्रम का विकल्प (चॉइस फिलिंग) कर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। सी.एल.सी. तृतीय चरण के अंतर्गत रिक्त सीटें ओपन श्रेणी की होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश से वंचित विद्याथियों के लिए 30 फीसदी तक सीटें बढ़ाने का अधिकार संबंधित महाविद्यालय के प्रचार्य को दिया है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थीओं को प्रवेश दिया जा सके।
प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन सी.एल.सी. तृतीय चरण में अपंजीकृत आवेदकों हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प देना 09.10.2020 से 14.10.2020 तक एवं आवेदन पत्र व दस्तावेजों का सत्यापन किसी भी शासकीय महाविद्यालय से करना 09.10.2020 से 15.10.2020 तक किया जावेगा। महाविद्यालय द्वारा सी.एल.सी. तृतीय चरण की मेरिट सूची का आवंटन दिनांक 19.10.2020 को होगा तथा 26.10.2020 तक ऑनलाइन फीस जमा कर आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन सी.एल.सी. तृतीय चरण में अपंजीकृत आवेदकों हेतु ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालय/पाठ्यक्रम/विषय समूह का विकल्प देना 14.10.2020 से 19.10.2020 तक एवं आवेदन पत्र व दस्तावेजों का सत्यापन किसी भी शासकीय महाविद्यालय से कराना 14.10.2020 से 20.10.2020 तक किया जावेगा। महाविद्यालय द्वारा सी.एल.सी. तृतीय चरण की मेरिट सूची का आवंटन दिनांक 24.10.2020 को होगा तथा 29.10.2020 तक ऑनलाइन फीस जमा कर आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
सी.एल.सी. तृतीय चरण के अंतर्गत आवेदक समय- सारणी अनुसार अपने लॉगिन से विकल्प के महाविद्यालयों द्वारा एक्टिव किये गए पाठ्यक्रमों में से किसी एक का चयन कर दूसरे दिवस प्रातः 11.00 बजे तक ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान नही करने की दिशा में आवेदक का नाम मेरिट लिस्ट से विलोपित हो जावेगा।
महाविद्यालय प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे मेरिट लिस्ट अधतन करेंगे एवं जिन आवेदकों ने निर्धारित समय-सीमा में प्रवेश शुल्क का भुगतान नही किया है, उनके स्थान पर मेरिट क्रम में नवीन आवेदको को एक्टिव कर प्रवेश प्रकिया संचालित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here