

काकू भाई के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिया एस डी एम को ज्ञापन
इटारसी । बढते कोरोना संक्रमणकाल मे बी ओ टी कॉम्पलेक्स की समुचित सफाई व शहर में कीटनाशक पाउडर का छिड़काव को लेकर एसडीएम को समस्त कांग्रेस जनो ने ज्ञापन दिया ।
दोपहर बीओटी कॉप्लेक्स (बस स्टैंड) के सामने कांग्रेसजन एसडीएम श्री रघुवंशी जी को ज्ञापन दिया ।
पूर्व गृह उप राज्यमंत्री विजय दुबे काकू भाई ने शहर की इस समस्या से अवगत कराया।
एस डी एम श्री रघुबंशी ने कहा शहर की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सफाई करवायी जाएगी।
वही 12:00 से समस्त कांग्रेस जनो व्दारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद अवध पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश बामने , अर्जुन ठाकुर , पंकज राठौर ,वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद गोयल, शेष मेहरा, कैलाश नवलानी ,सुरेश मालवीय , अधिवक्ता पंकज पटेल, शैलेंद्र पाली, पवन बोहरा, नारायण सिंह ठाकुर , राहुल वर्मा, उत्सव दुबे, आई टी सेल राहुल दुबे, उत्कर्ष दुबे, संजय वर्मा , इरशाद अहमद सिद्दीकी, अरविंद व्यास , आरिफ खान , बसंत कुमार पटेल, गौतम मैना ,शेख शकील, अब्दुल जहूर ,अनूप गाचले, नंदकिशोर शर्मा, कन्हैयालाल बामने ,सुधीर वर्मा ,आशुतोष चौधरी, विक्रम मोहनिया, हैप्पी चौधरी ,अजय वर्मा, विवेक चौहान ,मनोज अहिरवार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
