काव्य भाषा : देवियों की पूजा भूलें न हम-डॉ ब्रजभूषण मिश्र भोपाल

242

Email

देवियों की पूजा भूलें न हम

एक कदम ऐसा उठायें
देश हम सँवार दें
बेटियाँ, हों सुरक्षित
ये वेश,हम सुधार दें

दोष सबको दे रहे हम
शासन से करते अपेक्षा
राजनीति से क्यों है रखते
सुनीति की हम सब अपेक्षा

दोष तो दें हम स्वयं को
अब तो बेटों को सुसंस्कार दें
दंड दें हम उन्हें बढ़कर
घर, संपत्ति का न अधिकार दें

बेटे अपराधी,दुष्ट बन रहे
होते नहीं सचेत हम
अन्धे हम संतान प्रेम में
कड़े उठायें हम कदम

बेटियों को भी दें उचित शिक्षा
पहनें उचित पहनावा
पुरुष मित्रता युवावस्था में
हो सकता है छलावा

आज के बच्चे युवा हो रहे
जब देश -संस्कृति पर है
फ़िल्म व पाश्चात्त्य प्रभाव
वे करें स्वयं इस से बचाव

हो देश सुरक्षित,बेटियाँ सुरक्षित
करें राष्ट्र चरित्र निर्माण हम
केवल मन्दिर निर्माण कर
ब्रज,देवियों की पूजा भूलें न हम

डॉ ब्रजभूषण मिश्र
भोपाल

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here