घर-घर जाकर किया क्रमी नाशक दवा का वितरण

337

घर-घर जाकर किया क्रमी नाशक दवा का वितरण

इटारसी। न्यास कॉलोनी वार्ड 11 केंद्र 69 अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती इटारसी में क्रमी नाशक दवा एल्बेंडाजोल का वितरण घर-घर जाकर किया गया।
कृमि संक्रमण का बच्चों पर प्रभाव=} क्रमी के कारण बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, कमजोरी, थकावट एवं अन्य बीमारियां हो सकती हैं जिनके बचाव के लिए 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जा रही है साथ ही समझाइश दी गई कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी जरूरी है अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाएं और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले हाथ को बार-बार साबुन से अच्छी तरह साफ करते रहे जागरूकता बनाए रखें।
वार्ड में आशा कार्यकर्ता विनम्र लोवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना साहू, आंगनबाड़ी सहायिका आशा पारोची के द्वारा केंद्र 69 झुग्गी में दवा का वितरण घर घर जाकर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here