काव्य भाषा: पत्नी ने कहा पति से -शैलेन्द्र गौड,अम्बेडकर नगर

254

Email

पत्नी ने कहा पति से….

पत्नी ने कहा पति से ऐ लो पैसे जावो लावो साड़ी
पति ने उस पैसे की बिन सोचे पी डाली ताडी

लौट के पति जब घर को आया
पत्नी ने उसको प्यार से बुलाया

लाओ जल्दी से दो करूँ मैं तैयारी
पति ने कहा सुन बात मेरी प्यारी

उस पैसे की मैंने पी डाली ताड़ी!

गुस्से से पत्नी की आंखें हुई लाल
आज से बंद हुई तुम्हारी रोटी दाल

क्षमा याचना करने लगे पति महाराज
बिन पिए होता नहीं मुझसे कोई काज

पीने की लत लगी जीवन हुआ बेकार
बच्चों को पालूँ कैसे पत्नी हुई लाचार।

आदत सुधरी नहीं एकदिन बंद हुई नाड़ी!!

शैलेन्द्र गौड
बढ़ियानी खुर्द,
बसखारी अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here