

निधन : कोविड सेंटर इटारसी में हुआ श्री तिवारी का निधन
इटारसी। अभी अभी जानकारी मिली है कि नालंदा एजुकेशन सोसायटी पचमढ़ी के पूर्व चेयरमैन एवं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ए पी तिवारी जी का 90 वर्ष की आयु में इटारसी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के कोबिट सेंटर में दुखद निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी 2 पुत्र और 3 पुत्रियां नाती पोते भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। कांग्रेस के शासनकाल में श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले एवं पूरे प्रदेश में शिक्षकों को एकजुट करने वाले एवं शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतन दिलाने में उनको सदैव याद किया जाएगा। सदा कांग्रेस की बड़ी-बड़ी आमसभा में प्रभावशाली उद्बोधन देने वाले श्री तिवारी जी अब हमारे बीच में नहीं रहे। उनकी पहली कोविद रिपोर्ट नेगेटिव आई थी दूसरी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। परंतु उनका अंतिम संस्कार अभी रात्रि में ही स्थानीय श्मशान घाट में अत्यधिक सुरक्षा के साथ परिजनों के द्वारा किया जाएगा । उनके पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव थे। जो अब डिस्चार्ज हो गए हैं। भोपाल से इटारसी के लिए रवाना हो चुके हैं।
ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।
युवा प्रवर्तक श्री तिवारी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
स्रोत : श्री प्रमोद पगारे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
