108 के पूर्व प्रभारी ने खाया जहर हुई मौत, नौकरी से निकाले जाने से थे डिप्रेशन में

209

108 के पूर्व प्रभारी ने खाया जहर हुई मौत, नौकरी से निकाले जाने से थे डिप्रेशन में

,.News Separates 23, 2020

बैतूल,
जिला सूत्रों के हवाले से जानकारी अनुसार जिले में पूर्व पदस्थ 108 के जिला प्रभारी हरीश तावड़े ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ज्ञात हुआ है कि वे डिप्रेशन में थे और उन्हें 108 कंपनी से नौकरी से निकाल दिया गया था. संभवत जिसके कारण उन्होंने जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी. अब यह आत्महत्या है या कुछ और कारण यह तो जांच उपरांत ही ज्ञात हो सकेगा.
खबर लिखे जाने तक वास्तविक कारकों की जांच की जा रही है.

बैतूल से कमल सोनी सतर्क की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here