बरकरार कोरोना : आज फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21 पॉजिटिव

201

बरकरार कोरोना : आज फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21 पॉजिटिव

इटारसी ।
शहर में निरंतर मिल रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों में आज सुबह से ही दुखद समाचार की सम्भावना जताई गई है।
एक दुखद सूचनस के साथ ही आज फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
जिन क्षेत्रों में आज कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं के इस प्रकार हैं –
गणेश नगर कॉलोनी में एक
एलकेजी में दो
न्यास कॉलोनी में एक
तवा कॉलोनी में एक
दीवान कॉलोनी पुरानी इटारसी में – तीन
साईं बिल्डिंग सूरज गंज में एक
देशबन्धु पूरा इटारसी में दो
नवमी लाइनइटारसी में एक
सोनासांवरी में एक
पथरौटा के पास एक
दसवीं लाइन में एक
नई गरीबी लाइन में एक
मालवीयगंज में एक
पुरानी इटारसी में एक
न्यू यार्ड इटारसी में एक
बजरंगपुरा इटारसी में एक
राजेंद्रपुरा में एक
तथा कृष्णा विहार कॉलोनी में एक
पॉजिटिव मरीज पाया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here