

अब होगी कानूनी कार्यवाही : प्रशासनिक अमला दूसरे दिन भी बाजार में
इटारसी
अतिक्रमण हटाने और व्यवस्थित बाजार के उद्देश्य से आज फिर प्रशासनिक टीम अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में निकली ।
इस टीम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले राजस्व अधिकारी सिघावने जी ,स्वास्थ्य अधिकारी तिवारी जी, तहसीलदार पूनम साहू तथा पुलिस महकमा ने बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में फिर लोगों को हिदायतें तथा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
आज दूसरे दिन इस प्रशासनिक टीम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि व्यापारी नहीं माने और प्रतिदिन इसी तरह का हाल रहा तो उन पर अब कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
इटारसी के व्यापारियों की यह अजीब मानसिकता है कि वह आवंटित जगह में व्यापार नहीं करते हैं तथा सड़कों पर सामान रख बाहर की ओर अतिक्रमण करते हैं
आज भी नागरिकों में प्रशासन की इस कार्यवाही से हर्ष देखा जा रहा है ।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन रघुवंशी ने बताया है कि उनकी यह मुहिम जारी रहेगी।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/
