सक्रिय कोरोना : इटारसी के इन क्षेत्रों में आज 21 पॉजिटव

131

सक्रिय कोरोना : इटारसी के इन क्षेत्रों में आज 21 पॉजिटव

इटारसी। नगर में कोराना अब अपनी पूरी रफ्तार से चुस्ती के साथ लोगों की सुस्ती का पूरा फायदा उठा रहा है।
आज 22 सितंबर को नगर में 21 पॉजिटिव सैंपल प्राप्त होने की जानकारी मिली है।
जिन क्षेत्रों में आज यह पॉजिटिव सिंपल आए हैं वे इस प्रकार हैं –
वार्ड क्रमांक 15 मालवीयगंज – छे
वार्ड क्रमांक 13 न्यास कॉलोनी – एक
डीएसपी एम में – एक
दीवान कॉलोनी – एक
बैंक कॉलोनी में – एक
वार्ड क्रमांक 1 पुरानी इटारसी में – एक
वसर्ड क्रमांक 16 सूरज गंज इटारसी में एक
वार्ड क्रमांक 22 नाला मोहल्ला में एक
वार्ड क्रमांक 14 सूरज गंज में- एक
न्यू यार्ड इटारसी में- एक
वार्ड क्रमांक 21 मोहल्ला एक
सूरज गंज में- एक
डीएसपीएम हॉस्पिटल – एक
सिंधी कॉलोनी – एक
बंगाली कॉलोनी में – एक
पंजाबी मोहल्ला में एक
पॉजिटिव मरीज पाया गया है ।
कोरोना की यह रफ्तार इसलिए भी है कि हम सुस्त हो गए हैं और अब कोरोनावायरस चुस्त हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here