प्रशासन उतरा सड़क पर : व्यवस्थित हुआ बाजार : की गई कार्यवाही से नागरिकों में हर्ष

171

प्रशासन उतरा सड़क पर : व्यवस्थित हुआ बाजार : की गई कार्यवाही से नागरिकों में हर्ष

इटारसी। प्रशासन ने आज सड़कों पर उतर कर अपना वादा निभाया ।
ज्ञातव्य है कि नवागत एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया था कि वे बेतरतीब बाजार को पूरी तरह से व्यवस्थित करेंगे तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण से मुक्त करेंगे । वाहनों को भी व्यवस्थित रखने की जगह सुलभ कराएंगे ।
इसी क्रम में आज अनुविभागीय दंडाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले तथा तहसीलदार पूनम साहू एवं राजस्व अधिकारी सिघावने तथा पुलिस का महकमा बाजार को व्यवस्थित करने में जुटा रहा ।
महत्वपूर्ण बात यह रही कि आज बाजार से सड़कों पर बेतरतीब ढंग से यहां वहां खड़े हाथ ठेलों को व्यवस्थित कराया गया तथा फल एवं सब्जी बाजार को भी आवंटित शेड में बैठने के लिए व्यवस्थित रूप से जमाया गया।
दुकानों के सामने पसरे सामान और अतिक्रमण को हटवाकर हिदायत दी गई।
कुछ व्यापारियों ने प्रशासन से हुज्जत भी की लेकिन उनकी एक न चली ।
नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि अब इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here