खुला कोरोना : बाजार में खुल रही हैं संक्रमित परिवारों की दुकानें !

137

खुला कोरोना : बाजार में खुल रही हैं संक्रमित परिवारों की दुकानें !

इटारसी। ज्ञात हुआ है कि बाजार में कुछ दुकानदार ऐसे है भी हैं जिनके घरों में कोरोना पॉजिटिव मिले है।वह दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर अपना व्यवसाय कर ग्राहकों को कोरोना बाटने में लगे है। अनेक दुकानदार अनलॉक की गाइड लाइन का भी पालन नही कर रहे हैं।
प्रशासन को इस ओर गभीरता से ध्यान देकर उन दुकानों को नियम अनुसार बंद कराना चाहिये, क्योकि ऐसे दुकानदार शहर में कोरोना मरीजों के आंकड़ों को बढ़ा रहे है। अगर इन्हें दुकान खोलने से नही रोका गया तो कोरोना मरीजों के आंकड़ों को रोक पाना और उसकी चेन को तोड़ना आसान नही होगा।
एक मुख्य बात यह भी है कि कुछ स्थानों से लगातार सूचना भी मिल रही है कि कोरोना मरीज के घरों के बाहर वेरिकेट्स नही लगे होने से वह लोग भी घरों से बाजार आ रहे है,जिनसे भी दूसरे मरीजों को कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा मंडरा रहा है।
प्रशासन को इस ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है,ताकि कोरोना की चेन को इटारसी से तोड़ा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here