राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच ने किया आनलाईन कवि सम्मेलन

301

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच ने किया आनलाईन कवि सम्मेलन

चंडीगढ। कल दिनांक 19/9/2020 को संध्या चार बजे से राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच,चंडीगढ की ओर से औनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।गोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि ,राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री हरेंद्र सिन्हा जी उपस्थित रहे।मंच की अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच,चंडीगढ के अध्यक्ष आदरणीय श्री मुरारी लाल अरोड़ा जी ने किया।मंच का संचालन श्रीमती नीरू मित्तल जी,श्रीमती संगीता शर्मा कुंद्रा जी ने बहुत हीं आकर्षक ढंग से किया।
गोष्ठी में ट्राई सिटी चंडीगढ, मोहाली,पंचकूला तथा एक दो बाहर से भी बीस कवि,कवयित्रियों ने भाग लिया।सभी ने अलग अगल विधाओं पर अपनी अपनी गीत,गजल,कविताएं सुनाकर महफिल को गुलजार कर दिया।
गोष्ठी की शुरूआत श्रीमती नीरू मित्तल जी की सरस्वती वंदना से हुई।उसके बाद राशि श्रीवास्तव, संगीता शर्मा कुंद्रा, नेहा अरोड़ा,शशिकांत श्रीवास्तव, डेजी बेदी जुनेजा,बालकृष्ण गुप्ता, चन्द्र कला जैन,आभा मुकेश साहनी,माधुरी शर्मा मधुर,भारत भूषण वर्मा, नेहा शर्मा नेह,दर्शना सुभाष पहवा, सागर सिंह भूरिया, सीमा गर्ग मंजरी ,सुनीता गर्ग, प्रभजोत कौर, हरेंद्र सिन्हा, मुरारी लाल अरोड़ा, नीरज कुमार मनचंदा ने अपनी अपनी रचनाएं सुनाकर मंच को पुष्पगंधित कर दिया।अन्त में धन्यवाद ज्ञापन श्री मुरारी लाल अरोड़ा जी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here