

गाल हुआ लाल ? : न ग्लब्स, न मॉस्क, न दूरी और न ही सेनेटाइजर, फिर भी बहस !
इटारसी ।
विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि प्रशासन के आज बाजार में होने के पश्चात भी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी जिन्हें प्रशासन निवेदन के साथ बंद करा रहा था लेकिन एक दुकानदार ने जब केंद्रीय गाइडलाइन को लेकर बहस करना चाहा तो बताया गया है कि उसका एक गाल लाल भी हुआ।
हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं यह अफवाह भी हो सकती है ।
यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त दुकान में ना तो दुकानदार ग्लब्स पहना हुआ था,ना ही मॉस्क लगाया था,ना ही ग्राहकों की 2 गज की दूरी थी और ना ही दुकान में सैनिटाइजर रखा गया था।
नियमों की अवहेलना करने वाला यह दुकानदार अपने लाल हुए गाल को सहलाते हुए अंततः दुकान बंद करने में जुट गया।
बताया जाता है ऐसे लालची दुकानदारों के कारण ही कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हुई है ।
युवा प्रवर्तक का आग्रह है कि कोरोना की बढ़ती भयावहता को समझें और स्वतः ही समझदारी से हुए निर्णय का पालन करें क्योंकि सही भी है – जान रहेगी तो ही जहान रहेगा ।
वैसे गाल लाल होने वाली कथित घटना के संदर्भ में यह कहा जा सकता है कि कुछ लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं।
फाइल फोटो

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/
