

बैठक : बाजार का समय बदला : शनिवार रविवार पूर्ण बंद
इटारसी। शहर में कोरोना वायरस के निरन्तर बढ़ने के कारण आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी तथा नगर के व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे ।
बैठक में सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी राय से अवगत कराया । इस मामले में विधायक डाक्टर सीतासरन शर्मा ने कहा कि शाम को अकारण लोग बाजार आते है इसलिए शाम 6 बजे बाजार बंद कर दिया जावे और शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन कर दिया जाए। शनिवार रविवार को सब्जी, फल की दुकान बंद रखी जाए तथा धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जाए।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि अब जो भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने सामान रखेगा उस पर निश्चित ही कार्रवाई भी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बाजार सुबह 10 बजे शाम को 6 बजे तक ही खुलेगा। इस दौरान हाथ ठेले पर चाट, चाय नास्ते ओर खाने की होटलों पर छूट देने की बात भी कही गई है।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/
