

कोरोना आतंक :19 पॉजिटिव प्रकरण आए हैं आज इटारसी के इन क्षेत्रों में
इटारसी। 19 सितंबर।
नगर में प्रतिदिन अब कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज निकलने लगे हैं।
आज जिन क्षेत्रों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है उंसके अनुसार आज अभी तक 19 पॉजिटिव प्रकरण सामने आए हैं ।
इटारसी शहर के जिन क्षेत्रों में आज पॉजिटिव पाए गए हैं वे इस प्रकार है –
पुरानी इटारसी में तीन
गांधीनगर में दो
बालाजी मंदिर के पास एक
सुहाग मैरिज के सामने एक
सिंधी कॉलोनी में दो
नरेंद्र नगर कॉलोनी में 2
शक्ति नगर कॉलोनी में एक
रेनबो स्कूल के पास एक
न्यू गरीबी लाइन में एक
सोना सावरी नाका के पास एक
खेड़ा इटारसी में एक
सनखेड़ा नाका के पास एक
पुरानी गरीबी लाइन में 1
तथा नाला मोहल्ला में एक पॉजिटिव पाया गया है,।
एक अन्य पॉजिटिव के बारे में स्थान की जानकारी सही नहीं मिल पा रही है
इस तरह आज कुल 19 पॉजिटिव मरीजों की सूचना प्राप्त हो रही है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
