स्वास्थ्य विभाग की अधूरी मेडिकल बुलेटिन से बनती है असमंजस की स्थिति

240

स्वास्थ्य विभाग की अधूरी मेडिकल बुलेटिन से बनती है असमंजस की स्थिति

इटारसी। होशंगाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर एक बुलेटिन प्रतिदिन शाम को जारी की जाती है लेकिन देखने में आ रहा है कि इसमें अंकित जानकारियां आधी अधूरी ही होती हैं ।
आज भी जारी इस मेडिकल बुलेटिन में वास्तविक स्थिति नहीं बताई गई हैं ।
आज दिन भर से मीडिया सूत्रों के हवाले से व्हाट्सएप के विभिन्न पटल पर इटरसी के कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु होने का समाचार भी चल रहा है। इनसे संबंधित व्यक्तियों ने इसकी पुष्टि भी की है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की आज जारी मेडिकल बुलेटिन में इनका कोई उल्लेख नही होने से असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है। यदि जिले से रेफर किए गए व्यक्ति का अवसान अन्यत्र भी होता है तो उसकी जानकारी जिले की इस बुलेटिन में दी जाना चाहिए।
आज जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 325 बताई गई है तथा पूरे जिले में आज 35 सैंपल पॉजिटिव पाया जाना बताया गया है । इस तरह यह संख्या अब तक 932 पर पहुंच गई है । रिजेक्ट केस की संख्या 255 होना बताया गया है।
रिजेक्ट सैंपल का भविष्य में क्या होता है क्या उन्हें पुनःजांच के लिए भेजा जाता है ? इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है।
प्रतिदिन जारी इस मेडिकल बुलेटिन से सही जानकारी नहीं मिल पाती है । यह भी नहीं बताया जाता है कि किस शहर में, किस गांव में, किन क्षेत्रों में, कितने पॉजिटिव मरीज आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे प्रतिदिन सही जानकारी युक्त मीडिया बुलेटिन जारी करे तथा इसे जिला स्तर पर बनाए गए व्हाट्सएप पर भी पोस्ट की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here