

भटकती आत्माओं का किया तर्पण
होशंगाबाद :13.09.2020। माँ नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर व्यापारी व समाजसेवियों द्वारा भटकती आत्माओं का तर्पण किया गया। मनोहर बडानी ने बताया कि पुरखों की एकादशी ग्यारस पर समिति प्रमुख सुनील करैया, मनोहर बडानी व विजय चौकसे के द्वारा पिछले इक्कीस वर्ष से भटकती आत्माओं व अकाल मौत तथा जिसके परिवार में कोई नही या किसी परिवार द्वारा तर्पण नही किया जाता तथा देश के शहीद हुए सैनिकों एवं कोरोना बीमारी से मृत व्यक्तियों की आत्मा शांति के लिए व अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिये माँ नर्मदा के तट पर विधिवत् पिण्ड दान व तर्पण किया गया। जिससे आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सकें तथा सभी का भला हो व सुख शांति बनी रहे। पिण्ड दान व तर्पण पश्चात् लड्डू, कचौरी, समौसे, फल, जलेबी व फलिहार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनोहर बडानी, विजय चौकसे, राजीव अग्रवाल, अजय मदनानी, चंपालाल माधव, भगवान दास उमरेले सहित अनेक व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल हुये। पूजा पाठ विधिवत रूप से आचार्य श्री गोपाल प्रसाद खड्डर जी एवं पं. राजकुमार शर्मा ने करायी।
(मनोहर बडानी)
होशंगाबाद
9826843815

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
