नये 46 पॉजीटिव संक्रमित मिले: बैतूल जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मरीजों की कुल संख्या हुई 914

233

बैतूल कोरोना ब्लास्ट, नये 46 पॉजीटिव संक्रमित मिले. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मरीजों की कुल संख्या हुई 914
_News update September 09 , 2020_

बैतूल जिले में कोरोना ब्लास्ट श्रंखला सीरियल में आज 09सितंबर को जिले में कोरोना के संक्रमण केसो की प्रतिदिन श्रंखला serial में आज नए 46 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए । इसी के साथ जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव से संक्रमण कुल संख्या 914 हो गई है। गौरतलब है कि अब तक जिले में कोरोना से 19 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है।

बैतूल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप धाकड़ द्वारा आई डी पी एस पी (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना)से प्राप्त जानकारी के अनुसार नए 46 कोरोना पॉजिटिव जानकारी इस प्रकार दी है-

अवलोकन करें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल के पत्र अनुसार घोषित दर्शाए अनुसार नए 46 पोजिटिव मरीजों की क्षेत्र वार्ड वार जानकारी. – संलग्न अनुसार

_”कमल सोनी सतर्क की रिपोर्ट”_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here