

सूर्योपासना
कृतज्ञ भाव के साथ चलो सूर्योपासना करें ,
जीवन में जो प्रकाश भरे उसकी उपासना करें….
सकारात्मक ऊर्जा से जीवन का उपवन खिले
उसे तन मन धन का बल मिले जो स्तुति करे ….
इस सृष्टि की उत्पत्ति सूर्य का ही है उपकार ,
योग साधना को सार्थक सूर्य- नमस्कार करे …..
सूर्य के समान न कोई उत्तम मित्र जगत में ,
पोषण और तेज से जो रोज हमारे मन को भरे ….
सूर्य के आशीष से जीवन चक्र सुचारू चले ,
घोड़ों के रथ पर सवार जीवन में चेतना भरे ….
भौतिक सूक्ष्म और आकाशीय सबपर है अधिकार,
सत्य तप और आत्म ज्ञान की हम पर ये मेहर करे …..
भ्रांतियों के अंधकार से जो हमें सदा रखे दूर
उन्नत जीवन का हमारा मार्ग जो प्रशस्त करे ….
पिता की तरह जो पोषण करता उसे हमारा नमन
देदीप्यमान ब्रह्माण्ड के नयन का ह्रदय से सम्मान करे …
अदिति -सूत की रचनात्मकता को बार बार है नमन,
जागृत कर क्रियाशील बनाने वाले का हम वंदन करें …
कुन्ना चौधरी जयपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
