
सरकार संवेदनशील कर्मचारियों के हित में निर्णय करेंगे:मंत्री श्री पटेल
मंडी बोर्ड कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
06 सितम्बर 2029 भोपाल
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आज मंडी बोर्ड कार्यालय में मंडी बोर्ड के संयुक्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश की सरकार संवेदनशील सरकार है और वह शीघ्र ही उनके हित में निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सरकार मंडी के समस्त कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी के स्तर पर चर्चा कर उनके हित में निर्णय करेगी।मंडी बोर्ड की कर्मचारियों की मांगों के संबंध में 15 दिन के आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी ।किसी भी कर्मचारी को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनके हित में निर्णय लेगी।मंडी बोर्ड कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के संयोजक श्री बीबी फौजदार ने बैठक में कर्मचारियों के हित में सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान और कृषि मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त करते हुए हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।