

बैतूल में कोरोना कहर जारी:आज नये 18 कोरोना पॉजीटिव केस:जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव संक्रमण रिपोर्ट कुल संख्या हुई 808
_News update September 06, , 2020_
बैतूल,आज 6 सितंबर को नये 18 पॉजिटिव कोरोना संक्रमण मरीज मिले है। जिले में कोरोना के संक्रमण केसो की प्रतिदिन वृद्धि श्रंखला में आज नए 18 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए । इसी के साथ जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव से संक्रमण कुल संख्या 808 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव संक्रमण से 18 लोगों की मृत्यु भी हुई है।
बैतूल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप धाकड़ द्वारा आई डी पी एस पी (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना)से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 18 नए पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी गई है –
सावंगी बैतूल निवासी 21 वर्षीय युवक, सदर बेतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, हमलापुर बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवक, टेलिफोन कॉलोनी बैतूल निवासी 64 वर्षीय पुरुष, गंज बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवक, टिकारी बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवक, दुर्गा चौक शाहपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, पतौवापुरा शाहपुर निवासी 22 वर्षीय बालक, सूखा ढाना घोड़ाडोंगरी निवासी 65 वर्षीय पुरुष, सिल्लोट सेहरा निवासी 63 वर्षीय महिला एवं 42 वर्षीय महिला, भडूस सेहरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, परतवाड़ा निवासी 33 वर्षीय महिला, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 97 वर्षीय पुरुष, देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी 54 महिला, कोठी बाजार बेतूल निवासी 42 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइन बेतूल निवासी 70 वर्षीय पुरुष, दुर्गा वार्ड हमलापुर बैतूल निवासी 34 वर्षीय पुरुष।
गौरतलब है कि केवल बैतूल शहर में ही 11 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं शेष 7 शहर के आसपास क्षेत्र ब्लॉक के हैं। आज पाए गए कोरोना पॉजिटिव 18 मरीजों के साथ जिले में अब तक 808 मरीज दर्ज किए जा चुके हैं एवं अब तक 18 मरीजों की मृत्यु भी दर्ज की जा चुकी है।
“कमल सोनी सतर्क की रिपोर्ट”

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
