स्नातक प्रथम (स्वाध्यायी) व स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (स्वाध्यायी) को असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) जमा करना अनिवार्य

189

स्नातक प्रथम (स्वाध्यायी) व स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (स्वाध्यायी) को असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) जमा करना अनिवार्य

बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-20 की परीक्षा हेतु महाविद्यालय के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। शासकीय गृहविज्ञानअग्रणी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, होशंगाबाद की प्राचार्या डॉ. कामिनी जैन ने बताया कि स्नातक प्रथम (स्वाध्यायी) व स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (स्वाध्यायी) के सभी छात्र-छात्राओं को अपनी वर्तमान कक्षा के प्रत्येक विषय से संबंधित असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) बनाकर महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना है।
स्नातक प्रथम (स्वाध्यायी) व स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (स्वाध्यायी) हेतु अग्रेषण केंद्र के प्राध्यापक असाइनमेंट के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर महाविद्यालय के पोर्टल पर क्लास, सब्जेक्ट, एवं प्रश्न पत्रवार अपलोड करेंगे तथा छात्रों को ईमेल, वाट्सअप समूह बनाकर छात्रों को असाइनमेंट प्रेषित करेंगे। होशंगाबाद जिले में छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु 151 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। छात्र-छात्राएं अपनी सुविधानुसार जिले के किसी भी संग्रहण केंद्र पर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं एवं असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। असाइनमेंट स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं को ही जमा करना है |
डॉ. संजय आर्य ने बताया कि जिन महाविद्यालयों ने कोविड-19 कोरोना के कारण स्नातक प्रथम (नियमित) व स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (नियमित) के असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) के अंक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज नही किये है वे अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे।
स्नात्कोत्तर स्तर पर पूर्व वर्षो में एक्स/एटीकेटी छात्रओं की परीक्षा भी असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) के माध्यम से आयोजित की जावेगी।
स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (नियमित) के असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) में अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित छात्रओं को असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) के लिए एक अवसर ऒर प्रदान किया गया है। मूल्यांकन कर प्राप्तांक बरकतुल्लाह विश्विद्यालय को प्रेषित किये जायगे तथा समस्त पाठ्यक्रम के असाइनमेंट दिनांक 15.09.20 एवं 16.09.2020 तक संग्रहण केंद्र में जमा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here