नही थम रही कोरोना की रफ्तार : आज 9 पॉजिटिव मिले शहर के इन क्षेत्रों में

262

नही थम रही कोरोना की रफ्तार : आज 9 पॉजिटिव मिले शहर के इन क्षेत्रों में

इटारसी । शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है ।
आज आई सैंपल रिपोर्ट में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 9 मरीज संक्रमित पाए गए हैं । जिन क्षेत्रों में आज कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस निकले हैं वे इस प्रकार है –
बागड़ा में दो ,पुरानी इटारसी का शोरूम के पीछे एक ,
इटारसी थाना का एक सिपाही तथा नगरपालिका कर्मचारी साईनाथ बेकरी के पास का एक रहवासी बताया जा रहा है।
इनके अलावा एक पूर्व पार्षद एवं एक संक्रमित नाके के पास का रहने वाला बताया जा रहा है ।
कोरोना संक्रमित मरीजों की यह संख्या कब थमेगी कोई नहीं जानता है ? जरूरी है खुद नियमों का पालन कर अपने आप को सुरक्षित करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here