
धरती के दिनकर
तमतोम मिटाते हैं जग का ,
शिक्षक धरती के दिनकर हैं।
हैं अंक सजे निर्माण प्रलय,
शिष्यों हित प्रभु सम हितकर हैं ।
शुचि दिव्य ज्ञान के दाता वह
,सोने को पारस मे बदले।
वह सृजनकार वह चित्रकार ,
वह मात पिता सम सुधिकर हैं ।
कच्ची मिट्टी को गढ़कर के ,
वह सुन्दर रूप सजाते हैं ।
देते खुराक मे संस्कार ,
वह ज्ञानाहार कराते हैं ।
शिक्षक ही पंख लगाते हैं,
सपनों की भरने को उड़ान ।
पावन शिक्षा के मंदिर के ,
वह ही भगवान कहाते हैं ।
© सुषमा दीक्षित शुक्ला
लखनऊ

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।